वर्चुअल रैली और जनसंवाद के जरिये भाजपा केंद्र की उपलब्धि और प्रदेश सरकार की विफलता को लाखों लोगों तक पहुंचाने का बनाया लक्ष्य….कल शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित ।
रायपुर – 28 तारीख को भाजपा की एक बड़ी वर्चुअल रैली होगी, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान रैली को संबोधित करेंगे । भाजपा ने इस वर्चुअल रैली के ज़रिए 10 लाख लोगों से जुड़ने की उम्मीद जताई है ।
इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का एक साल का कार्यकाल बेहद शानदार रहा है। फिर चाहे बात जम्मू-कश्मीर को धारा 370 से मुक्त करने की बात हो या फिर राममंदिर बनने की बात..सभी जगहों पर ऐतिहासिक कदम मोदी सरकार ने उठाया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी मोदी सरकार की उपलब्धियों को लाखों लोगों तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं। वहीं जनसंवाद कार्यक्रम और वर्चुअल रैली के जरिये भी केंद्र की उपलब्धि और प्रदेश सरकार की विफलता लोगों तक बीजेपी पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने लोकलुभावने वादे कर सरकार में आ तो गयी, लेकिन उनमें से एक भी वादे को उन्होंने पूरा नहीं किया।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, बीजेपी अध्यक्ष विष्णु देवसिंह साय , रामविचार नेता राज्य सभा सासंद , बीजेपी विधायक बृज मोहन अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित थे।