बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर काग्रेंसीयों ने दिया एकदिवसीय धरना, सायकल चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच कर राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन ।
रायगढ़ — जिला काग्रेंस कमेटी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, देश में लगातार पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर किया गया जिसमें काग्रेंस के सभी विभागों के अध्यक्ष के साथ शहर के साथ ग्रामीण अध्यक्ष उपस्थित रहें, सभी काग्रेस के साथियों ने एक स्वर में देश में लगातार पेट्रोल डीजल दामों की बढ़ती किमतों का विरोध किया गया ।
साथ भी काग्रेस के लोग सायकल चलते हुए शहर प्रर्दशन करते कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां काग्रेंसीयों के द्वारा तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है उसे देखते हुए महामहिम राष्ट्रपति के के नाम ज्ञापन सौंपा काग्रेंस के कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने भाषण में कहा कि आप सभी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं किसानों को खेती के डीजल की जरूरत होती है साथ ही डीजल पेट्रोल कीमत बढ़ रही हैं उससे समानों के मूल्यों में भी बढ़ोतरी हो रही जनता के उपर दोहरी मार है एक तरफ जनता कोरोना महामारी से जूझ रही हैं वहीं दूसरी तरफ महागाई ने जनता की कमर तोड़ दी इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए बढ़ती हुई तेल की कीमतों को कम करने की बात कही है ।
Taja khabar के लिए रायगढ़ से बिपीन सवानी की रिपोर्ट ।