गुप्त नवरात्रि में माँ बुढ़ी माई मंदिर में पूरे विधि-विधान से किया गया पूजन हवन ।
रायगढ़ — शहर के मध्य में स्थित माँ बूढ़ी माई मंदिर में गुप्त नवरात्रि पूजन पूरे विधी विधान से संपन्न हुआ, आपको बता दे आज नौ दिन पूर्व गुप्त नवरात्रि शुरू हुई थी नवरात्रि के शूरु होतें ही मंदिर में पूरे विधी विधान से माँ का पूजन नौ दिनों चला और आज गुप्त नवरात्रि के नौवें दिन मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में हवन कर पूरे विधी विधान से पूजा की गई बूढ़ी माई महादेव ट्रस्ट के के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने बताया कि साल में चार नवरात्रि होती चैत्र, आषाढ, कुंवार, माघ मे होती है जिसमें माँ की पूजा पूरे विधी विधान से की जाती है
आपको बता दे कि बूढ़े माई का मंदिर पूरे प्रदेश प्रसिद्ध है इस मंदिर में रायगढ़ के अलावा बाहर के श्रद्धालुओं की भी आस्था जुडी़ है इस मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्य के श्राद्धालुओ के द्वारा मंदिर आस्था के ज्योत जलाई जाती है