चुनाव के लिए लूट मचा रखी है कांग्रेस — सच्चिदानंदउपासने

0

 

रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने खेलगढ़ी योजना में बड़े घोटाले को अंजाम देने के प्रयासों पर राज्य सरकार की भूमिका पर निशाना साधा है। श्री उपासने ने कहा कि घोटालों-घपलों के अपने राजनीतिक चरित्र के शर्मनाक प्रदर्शन पर आखिरकार कांग्रेस और उसकी सरकार फिर उतर ही आई है।
भाजपा प्रवक्ता श्री उपासने ने इस घोटाले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री का नाम आने पर भी निशाना साधा और कहा कि स्कूलों में खेल सामग्रियों की दुगुनी-तिगुनी से अधिक कीमत पर खरीदी के लिए मंत्री की धौंस दी जा रही है। यह एक गंभीर विषय है। इस काम में लगी दो फर्मों को राज्य सरकार के संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है। इसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच की जाए, जिनसे सांठगांठ करके उक्त फर्मों ने प्रधानपाठकों को महज सील-ठप्पा लगाकर विभाग के निर्धारित प्रपत्र के आधार पर ही खरीदी के लिए न केवल विवश किया है, अपितु मंत्री के फोन की धमकी तक दी है।
श्री उपासने ने कहा कि यह सब कमीशन के चक्कर में हो रहा है। उन्होंने सवाल किया कि उक्त फर्मों को शह देकर प्रदेश सरकार कमीशन जुटाकर कांग्रेस का खजाना क्या ठीक उसी तरह भरने की फिराक में है, जैसे कि शराब की अधिक कीमत पर बिक्री कर उसकी अवैध कमाई से कांग्रेस का खजाना भरा गया है? श्री उपासने ने इस मामले में मंत्री के बयान को महज रस्मी बताकर तत्काल इस कमीशनखोरी पर रोक लगाने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *