बस संचालकों ने लिया फैसला… कल से फिर चलेगी राज्य में बसें ।
रायपुर 4 जुलाई2020 — छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खबर। राज्य में रविवार से परिचालन शुरू हो जाएगा। कोरोना के चलते पिछले 4 महीने से बंद है। ऐसे में सफर करने वालो के साथ साथ बस संचालकों को भी बहुत मुश्कल हुई है। पर अनलॉक के बाद अब राज्य सरकार ने बसों को चलने की इजाज़त दे दी है।
। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शुक्रवार को अपर परिवहन आयुक्त और बस ऑपरेटर संघ के बीच चर्चा हुई। इसमें फैसला लिया गया कि रविवार से प्रमुख रूटों पर 20 से 30 फीसदी बसें चलाई जाएंगी। बस ऑपरेटरों ने सरकार से लॉकडाउन अवधि के टैक्स में छूट मांगी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो दिन पहले टैक्स में छूट देने की घोषणा की। उसके बाद से ही माना जा रहा था कि एक-दो दिनों के भीतर बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। परिवहन विभाग के अफसरों के अनुसार छत्तीसगढ़ में छोटी-बड़ी करीब 17 हजार बसें पंजीकृत है। राज्य के भीतर और अन्य राज्यों में मिलाकर करीब 15 हजार बसें प्रतिदिन चलती हैं।