मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी, महासमुंद में 25 किलो गांजा जब्त
पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत सवा लाख रूपए, दो व्यक्ति गिरफ्तार…….
रायपुर — छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने जिला प्रशासन, पुलिस बल एवं आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न निगरानी दलों का गठन कर अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। विगत शनिवार (30 मार्च 2019) को महासमुंद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच के दौरान 25 किलोग्राम गांजा का अवैध परिवहन करते दो लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए गांजे की कीमत सवा लाख रूपए आंकी गई है।
महासमुंद जिला पुलिस के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-53 पर सिंघोड़ा थाना के अंतर्गत रियाज ढाबा के सामने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच के दौरान बरगढ़ (ओड़िशा) की ओर से आ रही सफेद रंग की फोर्ड फिगो कार एमपी-20, 6826 की डिक्की से 25 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। कार चालक जबलपुर निवासी वीरू उर्फ आशीष सोनकर (35 वर्ष) और ड्राइवर सीट के बाजू में बैठे बिलासपुर के अरुण कुमार बोले (38 वर्ष) को संयुक्त रूप से 20बी, एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर थाना सिंघोड़ा में अपराध क्रमांक 47/18 कायम कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा गांजा परिवहन में उपयोग किए जा रहे कार सहित आरोपियों से दो मोबाइल, दो एटीएम कॉर्ड और 800 रूपए नगदी भी जब्त किया गया है।