15 साल बनाम 18 महीना : कांग्रेस ने रखी भाजपा के घोटालों की फेहरिस्त ।

0

 

 

रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारीक प्रवक्ता मंत्री रविन्द्र चौबे और मंत्री मोहम्मद अकबर पहली बार पत्रकारों को संबोधित किया ।
मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि भाजपा ने स्वयं के 15 साल के हुकूमत के बाद आज जागे है और मुख्यमंत्री से पूछ रहे है कि ब्लूप्रिंट कंहा है 18 महीना बनाम 15 साल के भ्रस्टाचार को प्रदेश की जनता जानती है कि उनके किये गए वादे ब्लैक प्रिंट है । हमे याद दिलाने वाले अपने वादे भूल चुकी है । चौबे ने कहा 15 सालों में उनके ब्लैक प्रिंट को बताना चाहता हु। जिसमे जीरम कांड , झलिया मारी कांड क्या ये सब भूल गए अंतागढ़ टेपकांड क्या जनता भूल गई। तत्कालीन शिक्षा मंत्री की पत्नी जिसके नाम से कोई दूसरा परीक्षा देता है । ऐसे कई कांड है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता अच्छे जे जानती है । क्या तात्कालिक मुख्यमंत्री रमन सिंह इस बातों को भूल गए है । क्या भूल गए कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा था कि केवल एक साल रिस्वत लेना बंद कर दो इसका क्या मतलब था ।
इस सरकार के कई बड़े बड़े कांड है जिसमे इस सरकार के जाते जाते सेक्स सीडी कांड हुआ था।

वंही मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि वादे तो बहुत किये थे लेकिन कोई वादे पूरे नही किये ,,, जिसमे आदिवासियों को कई तरह के लालच दिए गए थे । जरसी गाय देना , आदिवासी परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नॉकरी देना । ये तात्कालिक सरकार 15 सालों में अपने वादे पूरे नही किये । लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 18 माह में किसानों के प्रति कई बड़े बडे काम किये और अपने वादे पूरे भी किये । आगे भी अपने वादे को पूरा करते रहेगी ।
मेट्रो मोनो रेल की शुरुआत की बात की थी जिसका आजतक कोई पता नही 5 साल गुजर गए कंही कोई इस मामले का कोई अतापता नही है ।
कांग्रेस पार्टी ने 36 वादे किए थे जिसमें 22 वादे पूरे किये जा चुके है । सबसे पहले किसानों के कर्ज माफी किये जा चुके हैं। किसान न्याय योजना का फायदा भाजपा समर्थित किसान भी ले चुके है । लेकिन आज भी विपक्ष यही पूछती है कि कितना धान खरीदी की गई । वादों के मुताबिक हमने सभी परिवारों को राशनकार्ड के माध्यम से जोड़ा , जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार देश की पहली सरकार है जो कि सभी परिवारों को राशनकार्ड जारी किया । नरवा गरबा घुरवा बाड़ी के माध्यम से हमारी सरकार ने 22 सौ गौथानो का निर्माण किया गया । गोधन योजना के अंतर्गत सरकार गोबर खरीदी करने जा रही है उसे भी लेकर विपक्षी बिना जाने विरोध कर रहे है । बैरियर के संचालन पर भी कहा कि तत्कालीन सरकार 13 साल बैरियर चलाने के बाद सब कांग्रेस सरकार के समय कहने लगे है कि चेक पोस्ट नाका भ्र्ष्टाचार का अड्डा है । शराब बंदी की बात करने वाले अपने समय मे कहा था कि काउंटर की बढ़ोतरी की जाय बियर को प्रोत्साहित करें। इनकी जो कमेटी बनी थी सिर्फ शराब को प्रोत्साहित करने के लिए बनी थी ।
एक बार फिर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है , भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार कर चुकी भाजपा की तात्कालीन सरकार में नान घोटाला , रतन जोत का घोटाला , नागरिक सहकारी बैंक का घोटाला , ई टेंडरिंग घोटाला , बार दाना खरीदी घोटाला , स्काई वाक घोटाला , डीकेएस घोटाला , अगस्ता वेस्टलैंड का घोटाला इनके कई और लंबे घोटालों का फेहरिस्त है ।
वही मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल की सरकार अपने किये गए वादे पूरे करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *