फिर हुआ छल , वीर शहीद नारायण के साथ …. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर लगा आरोप
रायपुर — छत्तीसगढ़ समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहां की वर्ष 2009 में T20 के नाम से क्रिकेट प्रदर्शन का आयोजन खेल विभाग के आईजी जुनेजा एवं सरकारी मशीनरी व छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के बलदेव सिंह भाटिया ने किया था। इसके तहत षडयंत्र कर टिकट में छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर दर्शाकर टिकट की बिक्री की गई। जिसके चलते गदर के नेता शहीद वीर नारायण सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर नया रायपुर स्थित ग्राम परसदा में बने स्टेडियम का स्थान परिवर्तन नाम परिवर्तन छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के साथ छल कपट और देशवासियो के साथ धोखा है।
दुबे ने बताया की ऐसा किया जाने से साफ जाहिर होता है की ऐसा कर टैक्स की भारी चोरी की गई है। अनिल दुबे ने कहा की हम चाहते है की छत्तीसगढ़ के साथ ऐसा छल करने वाले लोगों पर तत्काल करवाई होनी चाहिए और छत्तीसढ़ के मान सम्मान की रक्षा होनी चाहिए।