नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने लगातार हो रहे हाथियों के मौत पर चिंता व्यक्त की और कहा – हाथियों के संरक्षण में प्रदेश सरकार नाकाम ।
रायपुर — नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरबा जिले में 8 जुलाई को एक हाथी की हुई मौत पर चिंता व्यक्त करते कहा कि प्रदेश सरकार हाथियों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में पुरी तरह से नाकाम है। प्रदेश में वन अमला भी इस दिशा में सही काम नहीं कर पा रहा है। जिसके चलते हाथियों की लगातार मौतें हो रही हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश में 9 जून से लेकर 8 जुलाई तक एक महीने के भीतर में करीब सात हाथियों की मौत हुई हैं जो चिंता का विषय है। हर चौथे दिन एक हाथी की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मसले पर प्रदेश सरकार को गंभीरता से कठोर कदम उठाते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक सूरजपुर जिले में दो,बलरामपुर व धमतरी जिले में एक -एक हाथियों के साथ रायगढ़ जिले में दो हाथियों की मौत एक माह के भीतर हुई है।अब फिर से कोरबा जिले में एक हाथी की मौत से प्रदेश के वन विभाग के कामकाज पर सवाल उठना लाजमी है।उन्होंने कहा कि पूरे मसले पर सरकार को उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करनी चाहिए ताकि स्पष्ट हो सके कि आखिरकार इन हाथियों की मौत के पीछे की वजह क्या है ? ताकि पता चल सके कि संदिग्ध परिस्थितियों में हाथियों की मौतें कैसे लगातार हो रही है। वही इस पूरे मसले पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से आम लोगों में रोष व्याप्त है।