हाथियों के संरक्षण को लेकर प्रदेश गंभीर नहीं.. जांच के लिए बने उच्चस्तरीय कमेटी — कौशिक
रायपुर — नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में लगातार हो रहे हाथियों की मौत पर कहा कि जिस तरह की आशंका व्यक्त की जा रही थी कि हाथियों के मौत की वजह कोई साजिश हो सकती है। जिसकी पुष्टि हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि हाथियों के मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। इसके लिए उच्च स्तर पर एक स्वतंत्र कमेटी बनाया जाना चाहिये।जिससे कि यह और स्पष्ट हो सके कि किन परिस्थितियों में हाथियों की मौत लगातार हो रही है।पिछले एक माह के भीतर सात हाथियों की मौत से हम सबके लिए चिंता का विषय है।हर चौथे दिन एक हाथी की मौत ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिरकार प्रदेश की सरकार हाथियों के संरक्षण संवर्धन के लिए क्या कर रही है? जिस तरह से इस बात कि पुष्टि हुई है कि हाथियों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। इसके जांच के लिए एक ऐसी एक कमेटी बनाई जानी चाहिए, जिसमें विशेषज्ञों को शामिल किया जाना चाहिये जो हाथियों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में काम कर रहे हैं।