नेपाली प्रधानमंत्री ओली का बेतुका बयान, श्रीराम थे नेपाली और अयोध्या भी नेपाल में..
नेपाल — नेपाल Nepal के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अजीबो गरीब बयान दिया है। अपने इस बयान से नेपाली पीएम विवादों में घिर गए हैं। उनकी कुर्सी खतरे में हैं। इसी बीच उन्हें भगवान राम की याद आ गई और वे भारत से दुश्मनी लेने की सोच बैठें हैं।
पीएम ओली Olee ने दावा किया है कि असली अयोध्या नेपाल में है और भगवान राम नेपाली थे। सोमवार को काठमांडु में अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, असली अयोध्या नेपाल के बीरभूमि जिले के पश्चिम में स्थित थोरी शहर में है। भारत ने ‘नकली अयोध्या’ खड़ा कर नेपाल के सांस्कृतिक तथ्यों का अतिक्रमण किया है। भारत दावा करता है कि भगवान राम का जन्म वहां हुआ था और उसके इसी दावे के कारण हम मानने लगे कि देवी सीता का विवाह भारत के राजकुमार राम से हुआ था।
पीएम ओली Olee ने यह बेतुका तर्क दिया कि यदि असली अयोध्या भारत में है तो वहां के राजकुमार शादी के लिए जनकपुर कैसे आ सकते हैं, जबकि उस समय संचार का कोई साधन नहीं था। तब न मोबाइल फोन था और ना ही टेलीफोन, तो उन्हें जनकपुर के बारे में कैसे पता चला। उन्होंने यह भी दावा किया कि भगवान राम नेपाली थी और अयोध्या भी नेपाल में है।