भाजपा ने पूछा : छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने वाली सरकार बताए, आख़िर अपराधी रेत माफिया को कौन बचा रहा है?

0

अपराधियों की 24 घंटों में गिरफ़्तारी का दावा करने वाली सरकार आदिवासी पर हमला करने वाले रेत माफिया को 24 दिन में भी नहीं पकड़ सकी!

भाजपा प्रवक्ता सुंदरानी का सवाल : कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते रेत का अवैध उत्खनन किसके इशारों पर होता रहा?

अब सरकार भी मान रही है कि आरोपी को जनता ही पकड़ सकती है, सरकार में रत्ती भर की इच्छाशक्ति नहीं है 

 

रायपुर –  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने धमतरी जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव को बेदर्दी से मारने व जानलेवा हमला करने वाले रेत माफिया के आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने पर तंज कसते हुए कहा है कि अपराधियों को 24 घंटों में जेल की सींखचों में डालने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार एक जनप्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने वाले रेत माफिया को 24 दिन में भी गिरफ़्तार नहीं कर सकी है! 18 माह के कांग्रेस शासन में छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार को दोषी बताते हुए श्री सुंदरानी ने सवाल किया कि आख़िर इस अपराधी रेत माफिया को कौन संरक्षण देकर बचा रहा है?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्री सुंदरानी ने कहा कि यह प्रदेश सरकार के लिए बेहद शर्मनाक स्थिति है कि क़ानून-व्यवस्था का राज क़ायम कर नागरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभाकर अपने दावों के अनुरूप अपराधियों को 24 घंटे में गिरफ़्तार करने में नाकाम सरकार को जगाने और अपने न्याय की गुहार लगाने ख़ुद पीड़ित ध्रुव को प्रेस के सामने आकर अपनी पीड़ा साझा करनी पड़ी है। श्री सुंदरानी ने कहा कि इस जानलेवा हमले के आरोपी रेत माफिया नागु चंद्राकर की 24 दिनों तक गिरफ़्तारी नहीं होना और पीड़ित का न्याय की गुहार के लिए प्रेस के सामने आकर अपनी पीड़ा साझा करना प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजनीतिक चरित्र को तो उजागर करता ही है, साथ ही यह सवाल भी खड़ा होता है कि आख़िर अपराधियों और कांग्रेस के सत्ताधीशों के बीच यह कौन-सी रिश्तेदारी है कि कांग्रेस की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में अपराधों की एकाएक बाढ़-सी आ गई है?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्री सुंदरानी ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते जहाँ पूरा भारत बंद था और रेत खदानें भी बंद थी तो ऐसे समय में रेत का अवैध उत्खनन किसके इशारों पर होता रहा? इस अवैध उत्खनन पर समय रहते कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? सरकार और उसका प्रशासन तंत्र रेत का अवैध उत्खनन नहीं रोक सकी और जनप्रतिनिधियों द्वारा यह बात उजागर की गई तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया और सरकार उसके बाद भी मौन है! श्री सुंदरानी ने कहा कि सरकार अवैध रेत उत्खनन को रोकती नहीं और जब युवा जनप्रतिनिधियों ने रोका तो उनके साथ मारपीट हुई। यह मारपीट कितनी बेदर्दी से हुई, यह सब जानते हैं। आदिवासियों की हितैषी बनने का ढोंग कर रही प्रदेश सरकार एक आदिवासी पर जानलेवा हमला करने वाले को तो अब तक जेल पहुँचा नहीं पाई है और डींगें बड़ी-बड़ी हाँकती फिरती है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्री सुंदरानी ने प्रदेश सरकार से यह स्पष्ट करने की पुरज़ोर मांग की है कि युवा जनप्रतिनिधियों को अधमरा करने वाले अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर क्यों हैं? ऐसे अपराधियों को किन लोगों का संरक्षण मिला हुआ है जिसके चलते अपराधी को अब तक गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है? सरकार द्वारा आरोपी नागु चंद्राकर पर इनाम की राशि बढ़ाए जाने पर कटाक्ष कर श्री सुंदरानी ने सवाल किया कि क्या अब सरकार भी यह मान रही है कि आरोपी नागु जनता द्वारा ही पकड़ा जा सकता है और सरकार में उसको गिरफ़्तार करने की रत्ती भर की इच्छाशक्ति नहीं है? अब तो यह शंका बलवती हो रही है कि इस मामले में कोई निष्पक्ष कार्रवाई होगी और दोषी को सजा मिलेगी। श्री सुंदरानी ने कहा कि भाजपा इस मामले में पीड़ित आदिवासी जनप्रतिनिधि के साथ खड़ी है और आरोपी की तत्काल गिरफ़्तारी नहीं होने पर भाजपा  आंदोलनात्मक कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *