छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई के बाद लॉकडाउन, रायपुर में 22 से ।
रायपुर — छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई से लॉकडाउन होगा, वही राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक सात दिनों का लॉकडाउन होने जा रहा है। जिला कलेक्टरों को यह अधिकार दिया गया है कि जिलों में कोरोना के हालात के मद्देनजर फैसला लेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई के बाद राज्य में लॉकडाउन लागू किया जायेगा। जिलों के हालात को देखते हुए कलेक्टर निर्णय लेंगे कि लॉकडाउन कितने दिनों का होगा। कहा जा रहा है कि एक सप्ताह का लॉक डाउन हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में नहीं अपितु अधिक संक्रमित जिलों में लॉकडाउन लागू किया जायेगा। राज्य में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। जिसमें यह विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है कि जहां जरूरी है, वहीं लॉक डाउन हो, अनावश्यक रूप से पाबंदी नहीं होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान किराना, फल, सब्जी और दूध की दुकाने सुबह 6 बजे से लेकर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी. वही पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दवा दुकाने और अस्पताल खुले रहेंगे।