रायगढ़ नही होगा पूर्ण लॉकडाउन – कलेक्टर भीम सिंह

0

रायगढ़ — कल भूपेश सरकार के मंत्रिमंडल के बैठक में यह फैसला लिया गया था कि पूरे प्रदेश में 21 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन लग जाएगा लेकिन भूपेश कैबिनेट के मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया था कि प्रदेश के तमाम जिलाओं के कलेक्टर स्वतंत्र है कि वो अपने जिले में किस तरह का लॉकडाउन चाहते हैं व कलेक्टर अपने जिले में कोरोना महामारी के परिस्थिति को देखते हुए लॉकडॉउन के प्रारूप को बदल सकते हैं व आवश्यकता अनुसार सख्ती बरत सकते हैं व आवश्यक गतिविधियों के अलावा सामान्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं अर्थात भूपेश बघेल व मंत्रिमंडल में कल लिए लॉकडाउन के फैसले को जिला जिला कलेक्टरों के ऊपर छोड़ दिया गया था कि वो अपने जिले में पूर्ण लॉकडाउन चाहते हैं अथवा नहीं।

कल भूपेश बघेल व मंत्रिमंडल में लिए फैसले के बाद आज रायगढ़ जिला प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के तमाम अधिकारियों एसडीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की जिसमे कलेक्टर भीम सिंह रायगढ़ एसपी संतोष सिंह रायगढ़ सीएचएमओ केसरी व नगर निगम आयुक्त मुख्य रूप से मौजूद थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किए गए चर्चा के बाद रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह बाहर निकले व मीडिया से मुखातिब हुए जिसमे उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में फ़िलहाल पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा व शाम के 6 बजे तक छूट प्रदान की गई हैं इसके अलावा मास्क व सोशल डिस्टैसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा और जो नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

 

TAJA KHABAR के लिए रायगढ़ से बिपीन सवानी की रिपोर्ट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *