पश्चिम बंगाल में आज हुंकार भरेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली — लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में गरजेंगे। बुधवार को मोदी सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे, तो वहीं ममता उत्तर बंगाल में दिनहाटा में अपनी पहली सार्वजनिक बैठक करेंगी। प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी से दिन में 1.00 बजे अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, फिर दोपहर 3.00 बजे पीएम कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक और रैली को संबोधित करेंगे।
दिनहाटा में गरजेंगी ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी भी आज बुधवार से पश्चिम बंगाल में अपनी रैली की शुरुआत करेंगी। ममता उत्तर बंगाल में दिनहाटा में अपनी पहली सार्वजनिक बैठक करेंगी। बता दें कि ममता बनर्जी उत्तर बंगाल में 4 अप्रैल को अपने अभियान की शुरुआत करने वाली थीं, लेकिन उन्होंने दिनहाटा में रैली को एक दिन पहले करने का निर्णय लिया। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं, सबसे ज्यादा 80 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं इसके बाद महाराष्ट्र में 48 सीटें हैं।मालूम हो कि पिछले दिनों ममता बनर्जी भाजपा को हराने के लिए विरोधी दलों को एक मंच पर लेकर आई थी। तृणमूल कांग्रेस के कूचबिहार के जिला सचिव रवींद्रनाथ घोष ने कहा, ‘मुख्यमंत्री बुधवार को दोपहर 3.00 बजे दिनहाटा में रैली को संबोधित करेंगी।’
भाजपा सूत्रों के मुताबिक मोदी 7 और 10 अप्रैल को बंगाल में दो और रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सात अप्रैल को मणिपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पांच अप्रैल को मणिपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि ममता बनर्जी पहले चार अप्रैल को प्रचार अभियान शुरुआत करने वाली थीं, लेकिन भाजपा से थोड़ा भी पीछे न रहते हुए इसे एक दिन पहले ही कर दिया गया। TMC सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी तीन अप्रैल से 17 मई के बीच राज्य में 100 रैलियों को संबोधित कर सकती हैं।