आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर बनाई गोधन न्याय योजना की प्रतिकृति.. मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर क्या कहा पढ़िये पूरी खबर ।
रायपुर — ओडिशा राज्य में जगन्नाथ पूरी के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर गोधन न्याय योजना की प्रतिकृति बनाई जिसे सीएम ने सराहा है। बता दें कि सैंड आर्टिस्ट ने गोधन न्याय योजना की रेत पर प्रतिकृति बनाते हुवे हरेली के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी थी।
जब कला और संस्कृति कर्मी किसी लोक योजना को अंगीकार करते हैं तभी उसका सच्चा लोकार्पण होता है।
बहुत धन्यवाद सुदर्शन पटनायक जी।
@sudarsansand #छत्तीसगढ़_गोधन_न्याय_योजना https://t.co/xSqY16T2sQ— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक के ट्वीट को रिट्वीट कर उन्हें धन्यवाद दिया। सीएम भूपेश ने कहा कि जब कला और संस्कृति कर्मी किसी योजना को अंगीकार करते हैं तभी उसका सच्चा लोकार्पण होता है। बहुत धन्यवाद सुदर्शन पटनायक जी।
छत्तीसगढ़ में आज हरेली पर्व की धूम के साथ गोधन न्याय जैसी महत्वाकांछी योजना शुरू हो रही है। बता दें कि देश की अपनी तरह की पहली गोधन न्याय योजना की शुरुआत आज से छत्तीसगढ़ में हुई। लोक महापर्व हरेली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांकेतिक रूप से गोबर खरीद कर इसे शुरु किया। इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी और फिर उससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा।