गोधन न्याय योजना से गांवों मे आएगी अधिक समृद्धि और खुशहाली – डॉ.रश्मि सिंह
संसदीय सचिव श्रीमति डॉ.रश्मि आशीष सिंह ने मुंगेली के कंतैली गौठान में किया गोधन न्याय योजना का शुभारंभ
रायपुर 20 जुलाई 2020 — छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण लोकपर्व हरेली के अवसर पर आज मुंगेली जिले में ‘‘गोधन न्याय योजना’’ की शुरूआत की गई। संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक श्रीमति डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने मुख्य अतिथि की आसंदी से विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम कंतेली स्थित गौठान में कृषि यंत्रो की पूजा-अर्चना कर पशु पालको से दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीद कर गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने गौमाता को खीर-पूड़ी खिलाकर राज्य की समृद्धि की कामना की और गौठान परिसर में कदम का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने मुख्य अतिथियांे को पारंपरिक खुम्हरी पहनाकर स्वागत किया।
संसदीय सचिव श्रीमति डॉ. सिंह ने नागरिकों को हरेली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की आत्मा गांवांे मे बसती है। गांव के विकास से ही देश और राज्य का विकास होता है। इसी परिकल्पना को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना लागू की है। इस योजना के तहत सरकार पशुपालको से दो रूपये किलो की दर से गोबर खरीदेगी और उससे जैविक खाद तैयार किया जाएगा। इससे स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, जिससेे गांवो में और अधिक समृद्धि और खुशहाली आएगी। श्रीमति डॉ. सिंह ने कहा कि जैविक खाद से कृषि लागत में कमी आएगी और भूमि की उर्वरा शक्ति में बढ़ोत्तरी होगी। गोधन न्याय योजना से बडे़ पौमाने पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने कहा कि गोबर से जैविक खाद का निर्माण होने के साथ अन्य ग्रामीण उद्योग भी लाभान्वित होंगे, जो किसानों, पशुपालकांे सहित सभी लोगांे के लिए वारदान साबित होेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर ने गोधन न्याय योजना को एक बहुआयामी योजना बताते हुए कहा कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करनेे मंे संजीविनी साबित होगी।
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि गोधन न्याय योजना नरवा-गरवा-घुरवा और बाडी घटकों से जुडी हुई है। खरीदे गये गोबर से अन्य कई साम्रग्रियां भी तैयार की जाएंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 10वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, ग्राम पंचायत कंतेली की सरपंच श्रीमति लक्ष्मी पवन बेलदार, भूतपूर्व विधायक श्री चुरावन मंगेश्कर, श्री जवाहर साहू और श्री चंद्रभान बारमते, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर सहित बडी संख्या मे जनप्रतिनिधि,ग्रामीणजन और अधिकारी उपस्थित थे।