राज्य के तीन नगर निगम, एक नगर पालिका तथा 6 नगर पंचायतों में पार्षदों के आम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू की ।
मगरलोड नगर पंचायत के वार्ड 11 में पार्षद पद के लिए होगा उप चुनाव
नगर पालिकाओं के आम चुनाव एवं उप चुनाव हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया कार्यक्रम
नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 सितम्बर को
18 सितम्बर तक प्राप्त की जाएगी दावा-आपत्ति
निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को
रायपुर, 23 जुलाई 2020 — छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के तीन नगर निगम, एक नगर पालिका सहित 6 नगर पंचायतों में पार्षद के आम निर्वाचन तथा नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद के उप चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव तथा उप चुनाव के मद्देनजर एक जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के संबंध में संबंधित जिलों के कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने की कार्रवाई के लिए दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसके तहत चेकलिस्ट संशोधन पश्चात प्रारूप निर्वाचक नामावली 4 सितम्बर तक मुद्रण हेतु पीडीएफ तैयार कर निर्वाचन कार्यालय उपलब्ध कराना होगा। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 सितम्बर को किया जाएगा। दावा-आपत्तियां 18 सितम्बर तक प्राप्त की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2020 को होगा।
यहां यह उल्लेखनीय है कि दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई एवं नगर पालिक निगम रिसाली, रायपुर जिला अंतर्गत नगर पालिक निगम बीरगांव, कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद शिवपुरचरचा तथा सुकमा जिले की नगर पंचायत कोंटा, बीजापुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम, कांकेर जिले की नगर पंचायत नरहरपुर, सूरजपुर जिले की नगर पंचायत प्रेमनगर तथा बेमेतरा जिले की नगर पंचायत मारो में पार्षदों का आम निर्वाचन होना है। इसी तरह धमतरी जिले की नगर पंचायत मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद के पद के लिए उप चुनाव होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में प्रेषित दिशा-निर्देश में फोटो निर्वाचक नामावली तैयार करने की कार्रवाई दो चरणों में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। प्रथम चरण में निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 30 जुलाई तक करने को कहा गया है। प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों का चयन एवं प्रशिक्षण 4 अगस्त तक पूर्ण कर वार्डवार निर्वाचक नामावली की चेकलिस्ट 28 अगस्त तक तथा चेकलिस्ट संशोधन के पश्चात प्रारूप निर्वाचक नामावली मुद्रण हेतु 4 सितम्बर तक निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। द्वितीय चरण के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 सितम्बर को किया जाएगा। दावा-आपत्तियां 18 सितम्बर तक प्राप्त की जाएगी। निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, संशोधन, विलोपन फार्मो की सॉफ्टवेयर में एंट्री 3 अक्टूबर तक की जानी होगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर को किया जाएगा।