राजनांदगांव जिले की घटना पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए सख्त.. जांच टीम बनाकर लावारिस लाश व ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी शीघ्र सुलझाने के दिए निर्देश ।

0

 

राजनांदगांव एस. पी. जितेंद्र शुक्ला को किया निर्देशित

 

 

रायपुर 24 जुलाई 2020 — गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने राजनांदगांव जिले में हुए लावारिस लाश व ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए राजनांदगांव एस. पी. जितेंद्र शुक्ला को निर्देशित किया है । जिले के गंडई थाना क्षेत्र में 22 जुलाई 2020 को एक बच्चे का शव मिला था तथा कल रात अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के गांव कातुलवाही में युवक अनुज पटेल का शव मिला है। इस मामले श्री साहू में राजनांदगांव के एस पी जितेंद्र शुक्ला से फ़ोन पर बात कर मामले की विस्तृत जानकारी ली साथ दोषियों को जल्द जल्द पकड़ कर उनपर उचित करवाई की बात कही है ।

प्रदेश गृहमंत्री सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षकों की निरन्तर क्लास ले रहे हैं। चाहे बेमेतरा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला हो, रायगढ़ कैश वैन लूट कांड वो निरन्तर रेंज आई जी व पुलिस अधीक्षकों को निरंतर फोन में निर्देशित करते रहते हैं। चंद रोज़ पहले ही उन्होंने दुर्ग आई जी को 2 साल से लंबित राजनांदगांव के शुभम नामदेव हत्याकांड के विषय मे फटकार लगाई तथा विशेष जांच टीम बनाकर इस प्रकरण के जांच के लिए अपर मुख्य सचिव गृह को आदेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *