विपक्ष के बहिष्कार के बाद भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत…. प्रमोटर बिल्डर प्रस्ताव का निरस्त होना ऐतिहासिक है – जयंत
दलगत राजनीति से परे होकर शहर के विकास के लिये पहल करना चाहिये-महापौर
डेंगू जैसे मुद्दे पर चर्चा न करके बी जे पी पार्षदो का बहिष्कार अनुचित-कमल पटेल
रायगढ़ — रायगढ़ नगर निगम रायगढ़ में विशेष सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें 7 ऐजेंडों को शामिल किया गया ।
विदित हो कि दिनांक 24 जुलाई को पंजरी प्लांट आडिटोरियम में दोपहर 2:00 बजे नगर पालिक निगम द्वारा विशेष सम्मेलन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभापति महापौर विधायक एमआईसी सदस्य नेता प्रतिपक्ष समेत दोनों दल के पार्षद शामिल हुए सभा की शुरुआत सभापति नगर निगम जयंत ठेठवार द्वारा सभी को अभिवादन कर बताया कि आज सात प्रस्तावों में चर्चा होनी है जो कि जनहित मुद्दों पर है जिसमें सभी के प्रस्ताव और बातों को ससम्मान परिसर में रखा जाएगा नेता प्रतिपक्ष पंकज अग्रवाल ने प्राप्त ऐजेंडों की सूची पर सवाल किया कि इन एजेंटों में ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसके लिए सम्मेलन बुलाया जाए साथ ही स्वयं एवं अन्य पार्षदों को पत्र प्राप्ति पर विलंब हुआ बताकर सभा का बहिष्कार कर बाहर चले गए। क्योंकि सभा में निगम के अन्य शेष पार्षदों की संख्या बहुमत में थी इस प्रकार परिषद की बैठक की प्रक्रिया को गति देते हुए बिंदुवार प्रस्ताव पर प्रकाश डाला गया प्रथम एजेंडा में डेंगू से बचाव हेतु रोकथाम के संबंध में विचार-विमर्श किया गया जिसमें एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने डेंगू के लिए तैयार की गई कार्ययोजना को बताया जिसमें की छत पर आंगन पर खाली पात्रों जैसे गमला डिब्बा टायर कोर्ट में जमा पानी को नष्ट करना दवा छिड़काव में मेलाथियान स्प्रे एवं पाउडर तथा टेमीफास्ट को डालना सफाई अभियान द्वारा सफाई हेतु 100 कर्मचारी सफाई के लिए और कचरा कलेक्शन हेतु 100 रिक्शा स्वीकृत किया गया बताया आम जनमानस को डेंगू बचाव हेतु अपील के साथ परिषद को धन्यवाद ज्ञापित किया। द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ प्रस्ताव में मां चंडी कंस्ट्रक्शन कंपनी को प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिए स्वीकृति दी गई जिसमें 3 माह तक उसकी कार्यप्रणाली देखते हुए आगे के लिए विचार किया जाएगा बताया गया एमआईसी सदस्य प्रभात साहू ने बताया कि पिछले ठेकेदार द्वारा ईपीएफ एवं ईएसआईसी की सामान्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निधि नियमानुसार जमा नहीं किया गया था इसलिए दूसरी निविदा की गई ऐसे जनहित के मुद्दों को विपक्ष ने समझा नहीं और सभा से चले गए। इसी बात पर संजय देवांगन ने भी बताया कि पूर्व में हड़ताल का कारण ठेकेदार ही था इसलिए उसे 3 माह का समय दे कर अग्रिम प्रक्रिया कार्यशैली को देखते हुए आगे कार्य के लिए उसे नियमित किया जाना बताया जिसे एमआईसी सदस्य एवं पार्षदों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी। पांचवी प्रस्ताव में लीगेनसी वेस्ट पुराने कूड़ा जिसमें डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के तहत कचरा रामपुर स्थल में डम्प किया जाता है वहां 2 करोड़ 11 लाख 35 हजार की लागत से लिगेनसी वेस्ट के निष्पादन हेतु सर्व सम्मति से स्वीकृति दी गई उक्त प्रस्ताव क्रमांक 5 पर स्वास्थ्य प्रभारी कमल पटेल ने प्रकाश डालकर परिषद का ध्यान आकर्षित किया। छठवें प्रस्ताव पर कामकाजी महिला हॉस्टल निर्माण पर पीडब्ल्यूडी प्रभारी विकास ठेठवार ने इस प्रस्ताव का उद्देश्य जो की विधवा,परित्यक्ता 5 वर्ष के बच्चे के साथ मां जैसे कामकाजी महिलाओं हेतु केंद्र राज्य एवं नगरी निकाय द्वारा सामूहिक अनुदान राशि दिया जाता है इसमें वर्तमान में 100 लोगों के लिए स्थल सुनिश्चित कर 3 मंजिला हॉस्टल बेलादुला पॉलिटेक्निक छात्रावास समीप बनाया जाना तय हुआ है जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। प्रस्ताव क्रमांक 7 में नगर पालिका परिषद रायगढ़ का विशेष सम्मेलन 26 जुलाई 1997 के संजय कांप्लेक्स में व्यवसायिक कांप्लेक्स हेतु प्रमोटर बिल्डर्स का प्रस्ताव पास पास हुआ था उसे निरस्त किया गया।
सभापति जयंत ठेठवार ने सर्वसम्मति से लिये गए प्रस्तावों के स्वीकृति को घोषणा किया आभार प्रकट कर सम्मेलन के प्रस्तावों में जनहित के मुद्दे जैसे डेंगू से बचाव , प्लेसमेंट कर्मचारियों के हित की राशि ,कामकाजी महिला हॉस्टल,लिगेंसी वेस्ट,के साथ प्रमोटर बिल्डर के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से निरस्त होना ऐतिहासिक बताया क्योकि यह प्रस्ताव सन 1997 नगर पालिका परिषद का प्रस्ताव था तब की ओर अब की स्थिति में जमीन आसमान का अंतर होना बताया ,उन्होंने बताया यह प्रस्ताव विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर के घोषणा पत्र में भी उल्लेख था जो आज निरस्त होकर पूरा हुआ,
महापौर जानकी काट्जू ने बताया आज का सम्मेलन शहर के विकास को देखते हुए आयोजित किया गया था दलगत राजनीति से परे होकर बैठक में विपक्ष को शामिल होना चाहिये था डेंगू एवं अन्य प्रस्ताव जनहित मुद्दे वाले प्रस्ताव थे।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया आज नगर निगम के आडिटोरियम में विशेष सम्मेलन की गई जी प्रस्तावों पर स्वीकृति हुई निश्चित ही आने वाले समय मे शहर को नई दिशा मिलेगी
एम आई सी सदस्य लक्ष्मी साहू ने कहा इस सम्मेलन में सभी मुद्दे जनहित पर थे किन्तु विपक्ष को कोन सा मुद्दा जनहित नही लगा समझ से परे है ।
TAJA KHABAR के लिए रायगढ़ से बिपिन सवानी की रिपोर्ट।