यह कैसी बिडंबना… लॉकडाउन शाम 6 बजे तक लेकिन शराब दुकान 8 बजे तक ।
रायगढ़ — जहा पूरा देश कोरोना वायरस से परेशान हैं छतीसगढ़ भी कोरोना जैसे महामारी से अछूता नहीं है कुछ जिलों में अपना पैर काफी पसार लिया है वही नोबत यहाँ तक आ गया है कि है कुछ राज्य सरकार दुबारा फिर से लॉक डाउन लगाया है उसी कड़ी में छतीसगढ़ ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज को दुबारा फिर से लॉक डाउन 23 से 28 जुलाई तक लगाना पड़ है
लेकिन खाश बात यह है जिला प्रशासन के आदेश जारी करने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन ने मिलकर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान एवं अन्य ब्यवसाय खोलने की अनुमति दी गई है और शक्ति से इसका पालन भी करवाया जा रहा है
लेकिल यह केसा राज्य सरकार का आदेश।।।।
यह कैसा आदेश है जो की जितने भी दुकान एवं व्यसायिक सस्थान है उसे किसी भी हालत में शाम 6 बजे तक बद करने का आदेश दिया गया है लेकिन सिर्फ शराब दुकान को ही ज्यादा देर शाम तक खोले रखना कितना सही है जबकि शराब दुकान पर ही सबसे ज्यादा भीड़ लग रहा है और शाम 6 बजे के बाद किसी को घूमने की अनुमति नहीं दिया गया है लेकिन शहर के सभी शराब दुकान पर लम्बी लम्बी लाइन देखने को मिल रहा है यह कैसा बिडंबना है कि गरीब लोग अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए शाम को ठेला व खोमचे एवं अन्य माध्यम से कमाते हैं वह बिना किसी दबाव में अपना दुकान बंद करके रखे हैं लेकिन राज्य सरकार का शराब दुकान देर शाम तक खोलना यह फैसला समझ से परे है ।
TAJA KHABAR के लिए रायगढ़ से बिपीन सवानी की रिपोर्ट ।