गायों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने जांच कमेटी का किया गठन.. बिलासपुर ADM बीएस उइके की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम करेगी जांच ।
बिलासपुर — बिलासपुर मेड़पार बाजार में बेजुबान 50 से अधिक गायों की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया है। बिलासपुर ADM बीएस उइके की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। इनमें अध्यक्ष अतिरिक्त कलेक्टर, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा, उप संचालक कृषि व SDM कोटा को शामिल किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने जांच टीम गठित की है। कलेक्टर ने जांच कमेटी को तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। बता दें बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मेड़पार में स्थानीय व्यक्तियों द्वारा एक बंद कमरे में रखे जाने से करीब 47 गायों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।