ख़ुद को किसानों की हितैषी बताने वाली सरकार की नाक के नीचे किसानों को लूटा जाना बेहद शर्मनाक — भाजपा
स्वर्णा धान के बाद अब सोयाबीन के घटिया बीज वितरित करने पर बीज निगम पर बिफरे भाजपा किसान नेता
धान और सोयाबीन के बीजों का अंकुरण नहीं होने से किसानों में निगम के ख़िलाफ़ आक्रोश पनप रहा : संदीप
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा ने हज़ारों क्विंटल अमानक स्वर्णा धान के बीज का वितरण करने के बाद अब अमानक सोयाबीन बीज का वितरण करने पर बीज निगम की कार्यप्रणाली पर जमकर हमला बोला है। राजनांदगाँव ज़िले में बीज निगम द्वारा किसानों को इस तरह के घटिया बीज बाँटे जाने के हुए खुलासे के बाद श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के नाम पर नित-नई नौटंकी करके ख़ुद को किसानों की हितैषी बताती फिरती है और उसकी ही नाक के नीचे बीज निगम किसानों को लूट रहा है। यह बेहद शर्मनाक स्थिति है।
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि बीज निगम द्वारा किसानों से लाखों रुपए वसूल करके उन्हें ऐसा सोयाबीन बीज थमा दिया गया है जिसका बुआई के बाद अंकुरण तक नहीं हो रहा है। अभी हाल ही प्रदेश के अनेक स्थानों से स्वर्णा धान के घटिया बीजों के वितरण की शिकायत सामने आई है। ये धान बीज भी अंकुरित नहीं हुए हैं। धान और सोयाबीन के बीजों का अंकुरण नहीं होने से प्रदेश के किसान खुद को ठगा हुआ पा रहे हैं और उनमें बीज निगम के ख़िलाफ़ बेहद आक्रोश पनप रहा है। श्री शर्मा ने इस बात पर हैरत जताई कि घटिया बीज का वितरण करने के बाद अब आला अफ़सर इस मामले को रफा-दफा करने में भी क़ामयाब हो गए हैं और किसानों को नाम पर रोज ढोल पीट रही प्रदेश सरकार बहरी होकर किसानों को लुटता हुआ देख रही है।
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि दरअसल प्रदेश सरकार को किसानों से कोई हमदर्री नहीं है और वह उनके साथ हर स्तर पर दग़ाबाजी करने पर आमादा है। जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, प्रदेश के किसानों के साथ लगातार छलावा ही हो रहा है। कर्ज़माफी के वादे लेकर धान के मूल्य की अंतर राशि के लंबित भुगतान तक प्रदेश सरकार किसानों के साथ न्याय योजना के नाम पर शर्मनाक अन्याय करने पर उतारू नज़र आई है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को अब निगम के घटिया बीज थमाकर लूट रही है और इस तरह खेती-किसानी को बर्बाद करने पर तुली हुई नज़र आ रही है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि घटिया बीज की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को तत्काल काली सूची में डाले और बीज निगम के दोषी अफ़सरों पर कारग़र कार्रवाई करे साथ ही पीड़ित किसानों को छतिपूर्ती देवे ।