पीड़ीत महिला को कब मिलेगी न्याय , ABVP पर लगे प्रतिबंध — सौरभ सोनकर
रायपुर — एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष (ABVP) डॉक्टर सुब्बैया शनमुगम ने चेन्नई मे अकेले रह रही रह 62 वर्षीय विधवा महिला के घर के बाहर पेशाब करता है व महिला को बहुत दिनों से परेशान कर रहा है,इसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में कि है व पुलिस को सी सी टी कैमरा से वीडियो भी दिया है , अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है व महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है , इससे ABVP के राष्ट्रीय मानसिकता का पता चलता है । यह संगठन छात्र हित की बात करती है व छात्र हित में कार्य ना कर के इस तरह से घिनौना कार्य करती है इस संगठन पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाना चाहिए व इनके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उपर तुरंत कार्यवाही कर जेल भेजा जाना चाहिए ,और कड़ी से कडी सजा मिलनी चाहिए ।
सौरभ सोनकर ने कहा कि इस घिनौना हरकत की छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई कड़ी निदा करती है।