“हम निभाएंगे” कांग्रेस घोषणा पत्र की खूबियां गिनाई पी एल पुनिया ने
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पिछले दिनों “हम निभाएंगे” घोषणा पत्र जारी किया गया , इसकी चर्चा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सभी जगह हो रही है , इस घोषणा पत्र में किसानों से लेकर नौजवानों के लिए अच्छा निर्णय लिया गया है ।
वंही एआईसीसी के अध्यक्ष पी एल पुनिया ने कहा 2019 लोकसभा की घोषणा हो चुकी है 23 मई को इसका नतीजा भी आ जायेगा । विधान सभा मे हम सबने देखा कि घोषणा पत्र की चर्चा सभी जगह हो रही थी इसी सोच के साथ इसी तर्ज पर इस लोकसभा में भी घोषणा पत्र जारी किया गया है । यह घोषणा पत्र आज पूरे देश में रिलीज किया जा रहा है , इनमें हर वर्ग को स्थान दिया गया है , हमारा पूरा मेनिफेस्टो न्याय के ऊपर आधारित है । न्याय योजना न्यूनतम आय योजना पूरा क्रांतिकारी योजना है । राहुल जी ने किसानों के कर्जा माफी की बात की थी जो कि आज धरातल पर भी दिख रहा है , 72000 हजार हर गरीब परिवार को सालाना केंद्र सरकार देगी। भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा भी मानती है कि यह योजना गलत नही है, लेकिन वो ये कहते है कि पैसा कंहा से आएगा । इनका काम ही है कहना । जिस तरह किसानों कर्ज माफ हुआ है , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , राज्स्थान में उसी प्रकार सभी राज्यो में भी किसानों के कर्ज माफ कजिये जाएंगे । किसानों के साथ ऋण माफी होगा तो किसान सम्बल होगा । 10 लाख नए पद स्थापित किये जायेंगे , युवाओं के लिए नए रोजगाए के अवसर भी प्रदान किया जाएगा। ये कांग्रेस की सरकार का वादा है ये जुमलेबाजी सरकार नही है , मनरेगा के तहत महिलाएं के रोजगारी की बढ़ोतरी की जाएगी। ये सरकार पिछले 5 सालों से देश की अर्थव्यवस्था को चौपट किया है वह सुधरेगा । ये हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का सोच है ।