मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की दी शुभकामनाएं ।

0

 

रायपुर, 02अगस्त 2020 — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को भाई- बहन के स्नेह और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों के सुख,समृध्दि और खुशहाली की कामना की है। आज यहां रक्षाबंधन त्यौहार की पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि रक्षाबंधन हमारी संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण और अनोखा त्यौहार है जो भाई-बहन के पवित्र और अटूट रिश्ते की खूबसूरती को बयां करता है । इस दिन बहनें अपने भाइयों की मंगल कामना करते हुए उन्हें रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई, बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। उन्होंने कहा कि,सभी को इस दिन महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा मानको के पालन में ही असल सुरक्षा निहित है। उन्होंने अपील की है कि सभी लोग सोशल और फिजिकल दूरी के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं और मास्क अवश्य पहनें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *