भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर घर घर प्रज्वलित किये जाएंगे दीप — विशाल कुकरेजा
रायपुर — राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि 05 अगस्त होने वाले भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन को सांस्कृतिक तरीके से करना चाहिए ये मौका पिछले कई वर्षों के वनवास के बाद आया है इस पूरे देश महोत्सव के रूप में आपसी भाईचारा से मनाया जाए।
विशाल कुकरेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम जी का एक गहरा नाता है,छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है,इसीलिए यहाँ के लोगो के बहुत ही उत्सुकता है।
इस उत्सव को मनाने के लिए राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा पूरे प्रदेश में दीप प्रज्वलित कर उत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनायेगी।विशाल कुकरेजा ने बताया कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के इस अवसर को पर्व के रूप में मनाएगी।न्यायालय के निर्णय के स्वरूप पूरे हर्षोल्लास से मंदिर का निर्माण होने जा रहा है,प्रत्येक समुदाय में इसकी खुशिया झलक रही है। भारत सनातन संस्कृति का देश है और भगवान राम इसके महत्वपूर्ण अंग जिन्होंने विश्व को त्याग, धीरज ,बलिदान,सत्य की राह प्रदर्शित की है,आज उन्ही की राह पर पूरा विश्व चल रहा है।