आयुर्वेदिक अस्पताल में आज फिर से शुरू होगी ओपीडी ।

0


रायपुर, 4 अगस्त 2020 —  राजधानी के शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की ओपीडी को फिर से चालू करने के लिए प्राचार्य जीएस बघेल ने निर्देश दिया है । ओपीडी का संचालन 4 अगस्त से आयुर्वेदिक महाविद्यालय के भवन में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नियमित रूप से शुरू किया जाएग। ओपीडी का संचालन शुरू होने से आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आने वाले प्रतिदिन 300 से अधिक मरीजों को लाभ मिलने लगेगा। आयुर्वेदिक अस्पताल के ओपीडी कक्ष को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील करने की वजह से मरीजों की इलाज़ और महाविद्यालय की मान्यता सहित पीजी छात्रों का रिसर्च वर्क प्रभावित होने की वजह से यह निर्णय आयुष संचालक जीएस बदेशा ने ओपीडी को नियमित प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। ताकि आयुर्वेद के इलाज में सेवा ले रहे मरीजों का चिकित्सकों का परामर्श का लाभ मिल सके । डॉ पीके जोशी अधीक्षक आयुर्वेदिक अस्पताल ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सा सेवा ओपीडी में पंच कर्म,कायचिकित्सा, शल्य, बाल रोग, शालक्य, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग सहित अन्य विभाग संचालित होंगे। ओपीडी में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच नियमित रूप से होगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। अस्पताल परिसर में गर्भवती महिलाओं के अलावा अन्य महिलायों को भी स्त्री रोग से संबंधित इलाज व परामर्श प्रदान किए जाएंगे । शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के ओपीडी को कोविड वार्ड में तब्दील करने के बाद से डॉक्टरों ने लामबंद होकर शासन के फैसले के खिलाफ आंदोलन करने का मन बना लिया था। वहीं डॉक्टरों के आक्रोश को देखते हुए आयुष संचालक ने आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में ओपीडी फिर से प्रारंभ करने का आदेश दिया है बता दें कि कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से स्वस्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने आयुर्वेदिक अस्पताल के आईपीडी वार्ड में 300 बेड की व्यवस्था की है , ताकि राजधानी में बढ़ते संख्या की वजह से कोविड-19 के मरीजों को समय पर इलाज के लिए भर्ती किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *