परसा ग्राम में आयोजित हुआ वृक्ष रक्षाबंधन का पर्व।
अंबिकापुर — पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध परसा ग्राम पंचायत ने आज वृक्ष रक्षाबंधन की एक नई परंपरा की शुरुआत की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने वृक्षारोपण किया तथा महिलाओं ने पेड़ों को राखी बांधी और वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस आयोजन में ग्रामीण महिला तथा पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से वृक्ष रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन भूसड़ीपारा टोला में गांव के पटेल श्री गर्जन पटेल की उपस्थिति में तथा परसा ग्राम पंचायत सरपंच श्री झल्लूराम के मार्गदर्शन में और पूर्व उपसरपंच श्री उमाशंकर यादव के सहयोग से, वर्तमान उपसरपंच श्री शिव कुमार यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नीम के पौधों का रोपण किया तथा वृक्षों को राखी बांधा।
उपरोक्त कार्यक्रम के लिए नीम के पौधे ग्राम पंचायत, परसा की मांग पर अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड तथा अदाणी फाउंडेशन द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत उपलब्ध कराये गये।
कार्यक्रम में महिला सहकारी समिति ‘मब्स’ की अध्यक्ष श्रीमती अमिता सिंह के साथ ‘मब्स’ की सदस्य श्रीमती वीना देवी देवांगन ने भाग लिया।