अमेरिका में भी मनेगा राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न ।
रायपुर — अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन का उत्साह पूरे विश्व मे देखने मिल रहा है। आज मोदी अयोध्या में मंदिर की नींव रखने जा रहे हैं। इसका हर्ष और उत्साह पूरे भारतवर्ष में तो है ही साथ ही विदेशों में भी राममंदिर भूमिपूजन का जश्न मनाया जा रहा है। अमेरिका में भगवान राम की झांकी लगाई जा रही है साथ मे व्हाइट हाउस के इर्दगिर्द डिस्प्ले पर प्रसारण भी किया जाना है।
अमरीका में जहां-जहां हिन्दू मंदिर स्थित हैं वहां पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। बड़ी संख्या में भारतीय-अमरीकी नागिरक इस दिन को ऐतिहासिक बनाने और राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न मनाने के लिए दीया जलाएंगे।
राजधानी वाशिंगटन डीसी और आस-पास के इलाकों में रहने वाले भारतीय अमरीकियों ने कहा है कि भागवान राम के मंदिर और उससे जुड़ी तस्वीरों को एक बड़े LED प्रदर्शनी के साथ एक झांकी निकाली जाएगी, जो कैपिटल हिल और व्हाइट हाउस के चक्कर लगाएगा। इतना ही नहीं, अमरीका में डिजिटल रूप से सामूहिक राष्ट्रीय प्रार्थना करने का भी आह्वान किया गया है।
तैयारी में जुटे लोग
बताया जा रहा है कि भूमि पूजन कार्यक्रम के समय अमरीका में एक झांकी निकाली जाएगी। इसमें राम मंदिर की डिजिटल तस्वीरों को प्रदर्शित करने के साथ कैपिटल हिल के चक्कर लगाया जाएगा। अमरीका में रह रहे हिन्दू समुदाय के लोग व नेता अभी से मंदिरों में इसका जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं।