माल्या अपने खर्च में हर महीने 27 लाख रुपये घटाने को तैयार
लंदन — ब्रिटेन की एक अदालत ने कहा कि भारत में वांछित भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या भारतीय बैंकों को आश्वस्त करना चाहता है कि वह कर्ज लौटा देगा और इसके लिए उसने अपने भव्य जीवनशैली पर खर्च होने वाली राशि में कटौती करने का फैसला लिया है। कोर्ट के मुताबिक, माल्या अपने महीने के खर्चे में 29, 500 पाउंड यानी करीब 26.78 लाख रुपये की कटौती करने को तैयार है। बता दें कि माल्या हफ्ते में 18,325.21 पाउंड यानी करीब 17 लाख रुपये खर्च कर रहा है।
हालांकि भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले 13 भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताने से इनकार कर दिया है। वहीं माल्या के पक्ष ने कोर्ट में कहा कि वह कर्ज चुकाने के लिए भारत में अदालती प्रक्रिया में पूरा सहयोग कर रहा है। किसी भी कर्जदाता को अपने अधिकारों से आगे जाने और संपत्तियां जब्त करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। माल्या अदालत द्वारा तय सीमाओं में रहता है और कुछ महीनों में यह मामला खत्म होने की उम्मीद है।