शासकीय राशन सामग्री चोरी के मामले में पाँच आरोपी गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर मिली बड़ी सफलता
गरियाबंद — मामले में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व SDOP संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में इन आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बना कर तलाश किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से ही इस प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश किया जा रहा था। जिनको अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले में सम्मिलित अन्य आरोपी 01 जितेन्द्र उर्फ यश्वन्त ध्रुव पिता पुरन ध्रुव उम्र 27 वर्ष साकिन सड़क परसुली जिला गरियाबंदए विनोद निषाद पिता धनसिंग उम्र 28 वर्ष साकिन करचाली छुरा जिला गरियाबंद, भुवनेश्वर ध्रुव पिता श्यामलाल ध्रुव उम्र 36 वर्ष साकिन अकलवारा जिला गरियाबंद, नेमूराम विश्वकर्मा पिता केशुराम विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष साकिन सेमरा थाना छुराए जिला गरियाबंद, गुलशन निषाद पिता आधार निषाद उम्र 25 वर्ष साकिन टेंगनाबासा, थाना छुराए जिला गरियाबंद ये सभी फरार चाल रहे थे। बता दे कि इस से पहले इस मामले में पुलिस ने पहले तीन और आरोपी को गिरफ़्तार किया था। जो कि करीब 2 व 3 अगस्त के बीच में रात को फिंगेश्वर पुलिस ने पुरैना मोड़ के पास चैकिंग के दौरान सरकारी राशन से भरा एक ट्रक जब्त किया था। ट्रक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाली 50 बोरी चावल और 100 बोरी चना लोड था। 50 कट्टा चॉवल जिसकी वजन 25 क्विंटल कीमती 81,900.00 रू और 100 कट्टा चना वजन 50 क्विंटल कीमती 225,000.00 रू है। ट्रक छूरा क्षेत्र से होते हुए नवापारा की ओर जा रहा था। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों ने अपराध करना कबूल किया है। जिनको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियोए हेमकुमार ठाकुर,आरक्षक लखन ठाकुर, अनुप भलावी, जलेश रात्रे, सुशील बरिहा, गिरवर ठाकुर, सैनिक कामता बांधे, हरिशंकर निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा।