योग्य दम्पत्तियों से किया संपर्क… सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई साधनोंपर जोर ।
रायपुर 14 अगस्त 2020 — इस वर्ष जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में रायपुर ज़िले मेंपरिवार नियोजन के अस्थाईसाधनोंमें लोगों ने काफी रुची दिखाई।
रायपुर जिले के चारों विकासखण्ड़ मेंआयोजित गतिविधियों के दौरान 230 महिलाओं ने कॉपर-टी (IUCD intrauterine contraceptive device– IUCD) लगवाया और 422 महिलाओं ने PPIUCD (Postpartum Intrauterine Contraceptive Device) को गर्भ निरोधक साधन के अस्थाई रुप में अपनाया। अस्थाई गर्भ निरोधक के साधन में 135 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लिया ।
मुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल ने बताया मितानिन के माध्यम से पुरुषों में 21806 निरोध के पैकेट्सका वितरण किया गया है और महिलाओं में 9146 गोलियां (oral contraceptive pills) बांटी गयी। वहीं 306 आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां (emergency contraceptive pills) का भी वितरण किया गया ।
इस वर्ष “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” के संदेश के साथ पूरे प्रदेश में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आयोजित किया गया। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना और अस्थाई एवं स्थाई साधनों की जानकारी प्रदान करना है।
डॉ. बघेल ने बताया इस बार कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए विभाग की ओर से जिले में हॉर्डिंग, बैनर और पम्पलेट जैसे आईईसी माध्यमों के द्वारा व्यापक स्तर पर आमजन को जागरूक किया है। साथ ही जिलें के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम,मितानिनों द्वारा अपने क्षेत्र में जन-जागृति की गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं। इस दौरान शारीरिक दूरी,मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए पखवाड़े में जागरूकता और आईईसी के साधनों से प्रचार-प्रसार किया है ।
पखवाड़े के दौरान कार्य क्षेत्र में उच्च प्रदर्शन करने पर प्रथम और द्वितीय पुरुस्कार 2000/- और 1000/- रुपये दिया जायेगा ।
बास्केट ऑफ़ चॉइस का अलग से लगा स्टाल
पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ़ चॉइस का अलग से स्टाल लगाया गया जिसमें परिवार नियोजन के विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई साधनों की जानकारी और सही से उपयोग करने के बारे में लाभार्थियों को बताया गया। इसके साथ ही कम आयु में विवाह के दुष्परिणाम, देर से विवाह करने और विवाह के बाद पहले बच्चे का जन्म देर से और दो बच्चों के जन्म में अंतर रखने की वर्तमान समय में आवश्यकता के सम्बन्ध में जानकारियॉ भी दी गईं ।
मितानिन नें घर घर दी दस्तक ।
इस दौरान मितानिन ने गृह भ्रमण कर योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण साधनों की जानकारी के साथ साथ परिवार नियोजन और स्वास्थ्य की सेवाओं की जानकारी दी गई।
डॉ बघेल ने कहा विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े के अंतर्गत जिले में 27 जून से मोबिलाइजेशन पखवाड़ा शुरू हुआ जिसका समापन 10 जुलाई को हुआ । इसके बाद 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया गया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण साधनों की जानकारी देने के के साथ ही परामर्श एवं सेवाएं प्रदान करने के प्रावधान पर जोर दिया गया।