सरकारी स्कूल में चुनावी सभा लेना हेमा मालिनी को पड़ा भारी निर्वाचन आयोग ने थमाया नोटिस
मथुरा — बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार हेमा मालिनी को निर्वाचन अधिकारी की तरफ से नोटिस भेजा गया है। लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव अपने उत्थान पर नजर आ रहा है। वहीं चुनाव आयोग लगातार सख्ती बरत रहा है। हेमा मालिनी ने एक सरकारी स्कूल में चुनावी सभा को संबोधित किया था, इसकी वजह से ये नोटिस जारी किया गया है।
हेमा ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र के चौमुहां गांव में चुनाव प्रचार के दौरान स्कूल परिसर में जन सभा को संबोधित किया था। हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र के चौमुहां गांव में चुनाव प्रचार के दौरान स्कूल परिसर में जनसभा को संबोधित किया था। निर्वाचन अधिकारी की तरफ से हेमा मालिनी से अगले तीन दिन में जवाब देने को कहा है।