दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान ने शहीद गणेश कुंजाम के परिवार वालो का किया सम्मान ।
दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए बस्तर के गणेश राम कुंजाम जो कि पूर्वी लद्दाख की गलवान वैली में शहीद हुए थे उन्हें और उनके परिवार को दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह सम्मान प्रदत सम्मान किया गया साथ ही शहीद गणेश राम कुंजाम जी की फोटो में माल्यार्पण और फूल अर्पित किया इसके पहले भी संस्था द्वारा महिलाओं को कोरोना वारीयर के रूप में सम्मानित किया गया है रखी भेंट कर उन्हें अपनी रक्षा का आभार व्यक्त किया गया है संस्था द्वारा हमने जब संस्था के अध्यक्ष सृजन मिश्रा ओर उपाध्यकछ गौरव मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि आज वह रायपुर से निकलकर कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरूटोला के आश्रित ग्राम गिधाली निवासी भारतीय सेना के जाबॉज सिपाही गणेश राम कुंजाम जी के यहां उनके माता-पिता का आशीर्वाद लेने और उन्हें अपने संस्था की ओर से सम्मान करने आए हुए हैं आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश में ऐसे माता-पिता और ऐसे जाँबाज़ बेटे हैं जिनकी वजह से आज हम भारतवासी सुरक्षित महसूस करते हैं संस्था के पदाधिकारी नितेश बारबूदे और बबली गुप्ता गौरव मिश्रा का कहना था कि उन्हें भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर गर्व महसूस हो रहा है उन्हें अपने देश के भारतीय सैनिकों पर गर्व है जो हंसते-हंसते बिना किसी बात की परवाह किए अपने देश के लिए शहीद हो जाते हैं आगे बताते हुए संस्था के अध्यक्ष सृजन मिश्रा ने बताया आगे भी वह इस तरह से देश के लिए शहीद हुए सैनिक और पुलिस बल का आभार व्यक्त करने के लिए परिश्रम और सम्मान करने मैं तत्पर रहेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार चीन द्वारा यहां घृणित कार्य किया गया है जिसमें हमारे 76 सैनिक घायल हुए थे और 20 अन्य सेन्यकर्मी शहीद हुए थे उन्हें भी सलाम करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने भारत की मिट्टी और भारत के लोगों के लिए सुरक्षा के लिए अपनी जान दी उन्हें गर्व है अपने देश के शहीद हुए सैनिकों और पुलिसकर्मियों पर जो सीमा में या नक्सलाइड हमले में शहीद हुए हैं संस्था के अध्यक्ष सृजन मिश्रा सह अध्यक्ष गौरव मिश्रा और संस्था के सदस्य, नितेश बारबूदे,बबली गुप्ता,सूर्यकांत त्रिपाठी ,नितिन अग्रवाल,अभय ठाकुर,धनंजय बल्लेवार,उन्नति मिश्रा,मयंक जैन, विजय देवांगन, दीपेश सोनकर,और उनके साथी,अजय,आत्माराम,आदर्श तिवारी,ख़ुर्शीद आलम सभी ने स्वतंत्रता दिवस की सभी ने देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाए दी ।