मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वायुसेना के शूरवीर और उनकी टीम को किया सलाम ।
बिलासपुर — प्रदेश में हो रही बारिश से रतनपुर के खूंटाघाट खारून नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है , और इस पानी के तेज बहाव में बीते शाम को एक युवक फसा हुआ था , जिस निकालने लगातार रेस्कयू किया जा रहा था । वह युवक अपनी जिंदगी के अंतिम पड़ाव में पहुच चुका था लेकिन वायुसेना के नौजवाननो ने हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कर उस युवक की जान बचा ली ।
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भारतीय वायुसेना को और स्थानीय पुलिस की सराहना करते हुए कहा –
खूंटाघाट में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को आज रेस्क्यू किया गया है। आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई है।
हम सब छत्तीसगढ़वासी भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी समस्त टीम को बधाई देते हैं।
सलाम है आपको @IAF_MCC
खूंटाघाट में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को आज रेस्क्यू किया गया है। आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई है।
हम सब छत्तीसगढ़वासी भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी समस्त टीम को बधाई देते हैं।
नभःस्पृशं दीप्तम्🇮🇳 https://t.co/0WdmbMlXWD
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 17, 2020