सामाजिक बुराई दुष्कर्म जैसे मार्मिक कहानी फ़िल्म के माध्यम से लेकर आ रही है उर्वशी साहू
उनके इंटरटेनमेंट चैनल को मिल रहा है अच्छा प्रतिसाद…
रायपुर – आज समाज की सबसे बड़ी बुराई है दुष्कर्म, इस कृत्य से किसी भी युवती के ऊपर क्या गुजरती है, उसे बढ़िया ढंग से दिखाने का प्रयास किया गया है इस शॉर्ट फिल्म में,
अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन बहुत ही मार्मिक नाम होने की बात उर्वशी साहू ने कही है, इस फिल्म की अवधि 1 घंटे की है और इसमें बताया गया है कि कैसे गरीब घर की एक लड़की प्यार के झांसे में फंस जाती है और उस लड़के और उसके दोस्तों के साथ दुष्कर्म की शिकार हो जाती है।
उर्वशी साहू ने बताया कि समाज की बुराई के ऊपर एक करारा तमाचा साबित होगी उनकी यह फिल्म,
इस फिल्म में लल्ली ठाकुर , यश साहू, नकुल महलवार , मुकेश देवांगन और देवेंद्र साहू के साथ बहुत सारे कलाकारों ने अभिनय किया है , उर्वशी ने खुद लड़की की माँ और विजय चंद्राकर ने पिता का किरदार निभाया है।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग दुर्ग और राजनांदगांव के आसपास के क्षेत्रों में की गई है। इस फिल्म की पटकथा स्वयं उर्वशी साहू ने लिखी है।
इस फिल्म का छायांकन और संपादन का कार्य लक्ष्मण यादव ने किया है , बहुत जल्द यह शॉर्ट फिल्म उर्वशी साहू एंटरटेनमेंट चैनल में देखी जा सकेगी।