शिवरतन शर्मा और रामविचार नेताम पर कांग्रेस का पलटवार…. शैलेश नितिन ने कहा 20 का नही तो कम से कम 10 सवालों का ही मोदी जी जवाब दे दें ।

0

 

मोदी जी 20 सवालों का जवाब भी नहीं दे सकते हैं क्या?

अपनी मर्जी से चुनकर ही सही मोदी जी दस सवालों का ही जवाब दे दे

या तो मोदी जी स्वीकार कर लें कि इन सवालों का जवाब नहीं दे सकते

रायपुर — मोदी जी की रक्षा में कूदे भाजपा नेताओं शिवरतन शर्मा और रामविचार नेताम का करारा जवाब देते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है क्या मोदी जी 20 सवालों का जवाब भी नहीं दे सकते हैं जो भाजपा नेताओं को उनके बचाव में कूदना पड़ा। अगर मोदी जी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 20 सवालों का जवाब देने में बड़ी कठिनाई हो रही है तो दस सवालों का ही जवाब दे दे। कम से कम छत्तीसगढ़ के लोग बालोद में मोदी जी से 10 सवालों का जवाब तो सुन लें, या कम से कम मोदी जी देश के सामने स्वीकार कर लें कि इन सवालों के जवाब मोदी जी के पास नहीं है।

माओवादियों को लेकर शिवरतन शर्मा के आरोपों पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जिस भाजपा के 15 वर्षो के शासनकाल में दक्षिण बस्तर के 3 ब्लाकों में सीमित माओवाद ने 14 जिलों को अपने गिरफ्त में ले लिया और जिस भाजपा की सरकार में मिलीभगत कर शहीद विद्याचरण शुक्ल, शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद महेन्द्र कर्मा, शहीद उदय मुदलियार, शहीद दिनेश पटेल, शहीद योगेन्द्र शर्मा, शहीद गोपी माधवानी, शहीद अभिषेक गोलछा सहित कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी को माओवादियों ने जीरम में आपराधिक राजनैतिक षड़यंत्र के तहत हत्या की है, वह भाजपा कांग्रेस पर माओवाद को लेकर इस तरह का झूठे निराधार आरोप लगाने की कोई नैतिक अधिकार नहीं रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *