भारतीय वायु सेना के अधिकारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या ।
जम्मू — भारतीय वायुसेना के एक वारंट ऑफिसर ने जम्मू स्थित वायुसेना कैंप में अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली । मृतक का नाम इंद्रपाल सिंह है और वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । गोली लगने के बाद इंद्रपाल सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम और कोविड टेस्ट होने के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया । अधिकारियों ने कहा कि इंद्रपाल सिंह के इस कदम के पीछे का मकसद मालूम नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस महीने जम्मू क्षेत्र में तैनात भारतीय वायुसेना के कर्मचारी की आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 8 अगस्त को भारतीय वायुसेना के एक जवान ने उधमपुर जिले में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इससे पहले पुंछ के मेंढर सब डिवीजन में LoC पर तैनात उत्तराखंड के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली थी. जवान की शिनाख्त सेना की आठ गढ़वाल राइफल रेजीमेंट में तैनात लांस नायक आशीष कुमार के तौर पर हुई ।