बेटी ही निकली पंचायत सचिव की हत्या की आरोपी… मौसेरी बहन और अपने मित्र के साथ मिलकर की थी हत्या ।
बिलासपुर — मां की हत्या की गुत्थी जब पुलिस ने सुलझाई तो जो तथ्य सामने आया, उसने हैरान कर दिया। पंचायत सचिव महिला की हत्या में उसकी बेटी ही आरोपी निकली। आरोप के मुताबिक बेटी ने अपनी मां की हत्या मौसेरी बहन और अपने मित्र के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ कर वारदात के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। यह चौंकाने वाली वारदात उसलापुर बस्ती में 24 अगस्त की रात हुई थी। सकरी पुलिस ने इस हत्याकांड की पहेली सुलझा ली है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव चंदना डडसेना पति स्व. विजय डडसेना (42वर्ष) मुंगेली जिले के पथरिया इलाके की रहने वाली थी। वह अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ उसलापुर में रह रही थी। 25 अगस्त को सुबह उसकी लाश घर पर ही मिली थी। आरम्भ में पुलिस से मृतका की बेटी ने कहा था कि वह अपनी सहेली के साथ पिकनिक मनाने कोटा गई थी और रात को वहीं ठहर गई थी। सुबह मां को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद बताया। इसके बाद उसने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा और घटना की उसे जानकारी हुई। पुलिस इस मामले में मृतका के पुराने परिचितों से पूछताछ कर रही थी। कॉल डिटेल की पड़ताल के दौरान पुलिस को मृतका की बेटी पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ में उसने राज उगल दिया। हत्या की बात कबूल करते हुए उसने बताया कि मां की हत्या अपनी मौसेरी बहन और ब्वॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी।तफ्तीश के दौरान आरोपी बेटी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। वह पेंड्रा इलाके के एक शख्स का नाम संदेही के तौर पर लेती रही, जिसके विरुद्ध उसकी मां ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस ने सारे तथ्यों की बारीकी से विवेचना करते हुए इस हत्याकांड का राजफाश कर दिया। अभी यह सामने नहीं आया है कि बेटी ने मां को मौत के घाट क्यों उतार दिया।