बिना बिल के मनमाने रेट पर बेचा जा रहा है शराब.. अधिकारियों को भनक तक नही ।
रायगढ़ — जिले के निगम क्षेत्र लाकडाउन के चलते शहरी क्षेत्र में सभी दुकानें बंद होने के साथ शहरी क्षेत्र के शराब दुकान भी बंद हैं जिसके चलते मदिरा प्रेमीयों को काफी दिक्कतें आ रही है। लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी तकलीफ को देखते हुए आनलाइन की सुविधा देने के साथ शहर से लगभग 10 किमी दूर किरोड़ीमल की शराब की दुकान खुली हुई है जहाँ पर दुकान में सेल्समैन के द्वारा दुकान में रखीं ब्रांडों को दबा दिया जाता है, उसके बाद उसी ब्रांडेड शराब को ग्राहकों को मन मानें दामों मे बेचा जाता है ।
क्या कहते हैं अधिकारी
जंहा एक ओर शराब को मनमाने रेट में बेचा जा रहा है , लेकिन इस पूरे मामले की जानकारी अधिकारी को नहीं है। उनका कहना है कि अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है, साथ ही उन्होंने पूछा की क्या सैल्समैन के द्वारा बिल दिया गया तो हमारे पास जो सूचना थी उसे हमने बताया कि आपके सैल्समैन के द्वारा जवाब दिया गया कि लेना है तो लो वरना चलते बनो इस बात पर अधिकारी के द्वारा जवाब दिया गया कि इस को पता करवाते हैं
(रमेश अग्रवाल आबकारी प्रभारी किरोड़ीमल)
Taja khabar के लिए रायगढ़ से बिपीन सवानी की रिपोर्ट ।