फीस विनिमायक आयोग के गठन का रायपुर जिला NSUI ने किया स्वागत ।
रायपुर — रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि फीस विनियामक आयोग के गठन की मांग एनएसयूआई विगत कई वर्षों से करते आ रही है , जिसके लिये लाठी डंडे के साथ साथ NSUI के छात्र नेता जेल तक जा चुके हैं , भाजपा शाशन काल मे कई बार NSUI ने सड़क पर उतर के जंगी प्रदर्शन तक किया था लेकिन उस समय की सरकार को पालको से ज्यादा निजी स्कूलों की चिंता थी इसलिए उन्होंने ने कभी हमारी माँगो को अनसुना कर दिया जिसके कारण लाखो पालको को निजी स्कूलों के मनमानी के आगे झुकना पड़ता था हमारी माँगो का समर्थन माननीय भूपेश बघेल जी शुरू से कर रहे थे , नतीजा स्वरूप कांग्रेस पार्टी और माननीय भूपेश बघेल जी ने इस मांग को अपने 2018 के विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र में भी सम्मिलित किया था और वादा किया था कि सरकार बनने के साथ ही साथ जल्द से जल्द NSUI की इस मांग को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा और किसी भी पालको के साथ अत्यचार नही किया जायेगा जिसका परिणाम कल की विधानसभा के कार्यवाही में देखने को मिला और जिस प्रकार से माननीय शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से विधानसभा की कार्यवाही में उठाया और इस आयोग के गठन का प्रस्ताव पास हुआ जिसके बाद NSUI के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा एवं कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास के माहौल बन गया क्योकि इस मांग को सबके पहले रायपुर जिला NSUI ने ही उठाया था और सरकार के इस जनमानस फैसला के बाद छात्रों और पालको में खुशी की लहर उठी जिसके लिए आज रायपुर जिला NSUI के अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का धन्यवाद ज्ञापित करने उनके बंगले पहुंचे और उन्हें प्रदेश के लाखों छात्रों के ओर से NSUI का पटका पहना कर गर्मजोशी से शीर्षनेतृत्व के साथ माननीय मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री एवं छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया …और मंत्री जी ने वादा किया कि वे हमेशा छात्रहितों कार्यो के लिए प्रदेश के छात्रों के साथ खड़े है और NSUI की इस लंबी लड़ाई की उन्होंने सहराना भी की..!!
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हेमंत पाल , निखिल वंजारी , संकल्प मिश्रा ,मेहताब हुसैन,आमिर अली , प्रशांत गोस्वामी ,हरिओम तिवारी,राजकुमार , सिद्धांत ,आदर्श , वैभव , अमन , इमरान ,आलोक , शुभांशु , सोनू एवं अन्य छात्रनेता उपस्थित थे ।