एनएसयूआई करेंगी जेईई मेंस और नीट के परीक्षार्थियों की मोनेटरिंग – आकाश शर्मा
रायपुर — आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कहा की परीक्षा में शामिल हो रही छात्राओं के साथ उनके एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी, यात्रा निःशुल्क होगी और इसके लिए कोई राशि नहीं ली जाएगी। इसका व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा।
सभी जिला कलेक्टरों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही प्रवेश परीक्षाओं जैसे आईआईटी जेईई (JEE) तथा नीट (NEET) परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक लाने और उनकी वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। इसका NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने स्वागत किया है व आकाश शर्मा के बताया कि JEE एवं NEET परीक्षा आयोजित होना है इसको ध्यान मे रखते हुए राज्य सरकार परीक्षाओं की तारीख के अनुसार परिवहन सेवा सुरू कर देंगी व परीक्षा के दिन पूरे प्रदेश में NSUI हर जिले ,हर बुथ स्तर पर JEE एव NEET के परीक्षार्थियों के साथ खडी रहेगी व उनके आने जाने का पुरा मानेटरिग करेगी। NSUI के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ सोनकर ने कहा की राज्य मे लगभग 11500 परीक्षार्थी शामिल होगे व राज्य सरकार के द्वारा सभी कलेक्टरों को आदेश दे दिया गया है। कि JEE एवNEET के छात्रों के लिए NSUI जल्द टोल फ्री नम्बर जारी करेगी व NSUI के प्रदेश कार्यालय को मानेटरिग रूम बनाकर के पूरे प्रदेश मे सभी शामिल हो रहे छात्र- छात्राओं को पूरा मदत किया जायेगा ताकी कोई भी परीक्षार्थियों परीक्षा से वचित ना होना पढे ।