डॉ सरोज पांडेय राज्यसभा सांसद ने प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ।

0

शोक संदेश।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति तथा प्रखर राजनेता श्री प्रणब मुखर्जी जी का निधन इस देश और देश की संसदीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय छति है। प्रणब मुखर्जी के साथ राजनीति का एक युग समाप्त हो गया। अनुभवी, कुशल व दूरदर्शी राजनीतिज्ञ के अलावा प्रणव दा विद्वान, संवेदनशील एवं जनप्रिय नेता थे। प्रणब दा का संपूर्ण जीवन देश तथा देश के विकास और उन्नति को समर्पित रहा। वह एक ऐसे राजनेता थे जो दलगत राजनीति से ऊपर थे तथा जिन्हें देश के सभी वर्गों का सम्मान प्राप्त था। उन्होंने देश की संसदीय प्रणाली को एक नयी गरिमा प्रदान की तथा राजनीति में नए आयाम स्थापित किये। ईमानदार और सच्चे राजनेता प्रणव दा ने अपनी बुद्धि, मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में अपना अमूल्य योगदान दिया
देश ने एक कुशल राजनीतिज्ञ व मार्गदर्शक खो दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *