महिला विधायक आयी कोरोना पॉजिटिव.. खुद ट्वीट कर दी जानकारी ।
रायपुर – धरसींवा की विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा कोरोना पॉज़िटिव पाई गयी है | विधायक ने अपील की है कि स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मैं आप सभी आमजन, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ, पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया टेस्ट करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगी।छत्तीसगढ़ में अब कोरोना VVIP लोगों को भी होने लगा है ।
उधर मंत्री रविंद्र चौबे ने सोशल मीडिया साइट (फेसबुक) में पोस्ट कर बताया- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कुछ साथी विधायक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. विधानसभा संसदीय कार्यमंत्री होने के नाते इन सभी लोगों से मेरा मेलजोल होता है. जिसके कारण मैं एहतियातन अगले आठ दिन आइसोलेशन में रहूंगा. इस वैश्विक महामारी के संकट के समय में आप सभी लोगों से आग्रह हैं कि सावधानी बरतें.प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अगले 7 दिन के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं. दरअसल उनके कुछ सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एहतियातन गृह मंत्री ने भी खुद को आइसोलट करने का निर्णय लिया है.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि मेरे कार्यालय के कुछ सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एहतियात के तौर पे अगले 7 दिनों के लिए मैं आइसोलेशन में रहूंगा. आप सभी से आग्रह है कि इस वैश्विक महामारी के संकट के समय सावधानी बरतें, अपना और अपनों का ख्याल रखें।दो दिन पहले ही सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. संक्रमित पाए जाने के बाद बघेल क्वारंटाइन हो गए है. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।