मेकाहारा मर्च्युरी के सामने लगा लाशों का ढेर ।
रायपुर – मौत तो सबकी आनी है लेकिन किसी की लाश की नुमाइश लगा दी जाय, यह संवेदनहीनता ही कही जा सकती है। छत्तीसगढ़ की राजधानी में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में तो हद ही पार कर दी गई। यहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) में मर्च्युरी के बाहर गलियारे में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की लाशों का मेला लगा दिया गया। हालांकि सभी शव पूरी तरह सुरक्षित करके ही रखे गए लेकिन इसकी वैकल्पिक व्यवस्था भी तो की जा सकती थी ताकि इस तरह सहमा देने वाली स्थिति उत्पन्न न हो।
मिली जानकारी के अनुसार मेकाहारा की मर्च्युरी के बाहर गलियारे में एक साथ लाशों का ढेर लगा देखकर लोग हैरान हो गए कि आखिर क्या वजह है जो अस्पताल परिसर में खुले में इस तरह लाशों को छोड़ दिया गया। वैसे सभी लाशें कवर्ड की गई थी लेकिन जिस तरह से खुले में इन्हें रखा गया, उसे देख कर लोगों में दहशत फैल गई। जब इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विनीत जैन से जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि बॉडी को सेनेटाइज करने के बाद नमी आ जाती है, उसे सुखाने के लिए कुछ देर बाहर रखने के बाद बॉडी को फिर अंदर रखा जाता है। संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। बॉडी पूरी तरह सुरक्षित तरीके से नमी दूर करने के लिए रखी जाती है। संक्रमण का खतरा क्यों नहीं है, इस बारे में उनका कहना था कि बॉडी न तो सांस ले रही है और न छोड़ रही है।