‘पढ़ई तुंहर पारा’ कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए 7 सितंबर को राज्य स्तरीय वेबीनार का किया जायेगा आयोजन*

0

 

रायपुर 6 सितंबर 2020 –  कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल बंद होने की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ किए गए ‘पढ़ई तुहर दुआर’ के तहत ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की गई है। जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन, इंटरनेट नहीं है, उनके लिए शासन द्वारा “पढ़ई तुंहर पारा” नामक सामुदायिक विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं। इन सामुदायिक विद्यालय में आ रही चुनौतियों का सामना करते हुए प्रदेश के प्रत्येक स्तर के अधिकारी और शिक्षकों के लिए एक राज्य स्तरीय वेबीनार का आयोजन 7 सितंबर 2020 दोपहर 3:00 बजे एससीईआरटी से किया जा रहा है। वेबीनार में एससीआरटी के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम ‘पढ़ई तुंहर पारा’ के क्रियान्वयन में शिक्षक सारथी, शिक्षक, प्रधानपाठक, शाला प्रबंधन समिति, विद्यार्थी, प्रोफेशनल कम्प्यूनिटी आदि सहभागी होंगे। कार्यक्रम में सात अवधारणाओं- सामुदायिक सहभागिता, बहुकक्षा बहुस्तरीय शिक्षण एवं पीयर लर्निग, गतिविधि आधारित, शिक्षण, वर्कशीट और आकलन के उपकरण, स्थानीय सांस्कृतिक गतिविधियो द्वारा विद्यालयीन पाठ्यक्रम का निर्माण तथा सामुदाय के साथ अंतः क्रिया पर चर्चा की जाएगी। वेबीनार में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट के प्राचार्य, समग्र शिक्षा के जिला समन्यक, सहायक संचालक, एपीसी, बीईओ, बीआरसी, एबीओ, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षक, शिक्षा सारथी, पालक, जनप्रतिनिधी और उन सभी से जो शिक्षा से सरोकार रखते हुए ‘पढ़ई तुंहर द्वार’ के माध्यम से वर्तमान कठिन परिस्थितियों में बच्चों की शिक्षा में अपना योगदान देना चाहते हैं, शामिल होने कहा गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *