17 सितंबर मोदी जी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक वृहत कार्यक्रम आयोजित करेगी भाजयुमो ।

0

28000 रक्तवीरो के नाम की अमृत-डायरेक्टरी को जनता को समर्पित करेगी युवा मोर्चा

रायपुर — आज भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ ने ऑन लाइन बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के निर्देश पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर “25 सितंबर श्री दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती से लेकर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक” सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय किया है।
बैठक में भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रभारी रंजीत दास,उपाध्यक्ष विक्रांत सिंग व समस्त जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।
भाजयुमो मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिलो में सफाई कर्मियों का सम्मान कार्यक्रम श्रमेव जयते आयोजित किया जाएगा व 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर पर कम से कम 70 रक्तदाताओं की सूची व प्रदेश से 28000 रक्तदाताओं का नाम एकत्र कर अमृत डायरेक्टरी राज्यपाल के हाथों जनता हो समर्पित किया जाएगा। ताकि जन हित ने उसका उपयोग प्रत्येक जिला कलेक्टर, CMHO कर सके।
19 सितंबर को भाजयुमो का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने निजी व सार्वजनिक भूमि पर फलदार वृक्षारोपण करेगा वह उसकी सेल्फी खींच कर आने वाले 3 सालों तक उसके देखरेख का संकल्प लेगा।
सेवा सप्ताह के प्रथम दिन 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल जी के जयंती के अवसर पर भाजयुमो के प्रत्येक कार्यकर्ता बूथों में दीनदयाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने अपने घरों में भाजपा का झंडा फहराएंगे व मंडल स्तर पर दीनदयाल जी के विचारों को लेकर वेबीनार का आयोजन किया जाएगा।
26 से 29 सितंबर तक मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फ़ॉर लोकल के विचार को लेकर स्थानीय स्तर के उत्पादों का वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचाया जाएगा ।
30 सितंबर व 1 अक्टूबर को ई वेस्ट निष्पादन योजना के तहत प्रत्येक घरों से पुराने मोबाइल, पुराने कंप्यूटर का ई कचरा इकट्ठा कर, उसके निष्पादन हेतु जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
सेवा सप्ताह के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वदेशी आंदोलन हेतु कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान कार्यक्रम प्रत्येक जिलों में आयोजित किया जाएगा ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की अनुमति से भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण सिंह ठाकुर को इस कार्यक्रम का संयोजक, व भाजयुमो सोशल मीडिया प्रभारी जयप्रकाश यादव को सहसंयोजक नियुक्त किया है।
कार्यक्रम संयोजक संजू नारायण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा की अनुमति से जिलो में प्रभारियों की नियुक्तियां की है

सरगुजा संभाग

सरगुजा जिला
मनोज कंसारी 9753019648

सूरजपुर जिला
संत सिंह 9826147959

बलरामपुर जिला
दीपक मित्तल 9406262005

कोरिया जिला
रीत जैन 9424266466

जशपुर जिला
अमन शर्मा 7000337122

बिलासपुर संभाग

बिलासपुर जिला
दुर्गा कश्यप 9993279274

मुंगेली जिला
रितेश यादव 7999411700

कोरबा जिला
पंकज सोनी 9770696955

रायगढ़ जिला
विनायक पटनायक 998147783

जांजगीर-चांपा जिला
मनीष कुमार सिंह :

रायपुर संभाग

रायपुर शहर जिला
अमित मैसरी 9827168914

रायपुर ग्रामीण जिला
संचित तिवारी 9425222228

गरियाबंद जिला
राजू साहू 9826634776

महासमुंद जिला
सतप्रीत सलूजा 9993861161

बलोदा बाजार जिला
सुनील यादव ( गोलू )
9827132887

धमतरी जिला
अभिषेक शर्मा 8871531929

बस्तर संभाग

कांकेर जिला
विवेक परते 9827994488

कोडागांव जिला
संतोष पात्रे 9131302288
विजय‌ पोया 7987889494

बस्तर जिला
अविनाश श्रीवास्तव
9424282543

नारायणपुर जिला
राहुल पटेल 9406019080

दंतेवाड़ा जिला
कुणाल ठाकुर 9589040403
सुमित 9589040403

सुकमा जिला
शोभन गदामी 6263774432
उपेंद्र नायक 9479170466

दुर्ग संभाग

दुर्ग जिला
नितेश साहू 9893128833

राजनांदगांव जिला
मनोज निर्वाणी 9827196061

बेमेतरा जिला
चंद्र कुमार बबलू राजपूत
7566883360

बालोद जिला
नरेश साहू 9406080890

कवर्धा जिला
रवि राजपूत 8718998888

अनुराग अग्रवाल
भाजयुमो मीडिया प्रभारी
छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed