डर से दूर, शिक्षा के पास, गांव-गांव राजीव गांधी कक्षा लगाएगी NSUI – आकाश शर्मा
रायपुर — छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रवक्ता सौरभ सोनकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव,छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी एवं छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने के मार्गदर्शन में NSUI कोरोना महामारी में लम्बे अरसे से शिक्षा से दूर बैठे नवीन छात्रों को गाँव-गाँव जाकर “डर से दूर, शिक्षा के पास” के नारों के साथ राजीव गांधी कक्षा के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। आकाश शर्मा ने कहां की कार्यकर्ता फिज़िकल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए सेनेटाइजर और मास्क के साथ नई पीढ़ी के छात्रों को सामान्य भाषा, योग सहित कोविड महामारी से बचाव के उपाय का पाठ पढ़ाएंगे। आकाश शर्मा ने कहाँ आज प्रदेश कार्यालय से संगठन प्रभारी द्वारा इस आदेश को जारी कर दिया गया है। सभी जिला अध्यक्ष अपने जिले की विधानसभा/ब्लॉक एवं ग्राम में राजीव गांधी कक्षा को 18 तारीख से शुरू करेंगे ।