भाजपा के जुमलों पर न करें विश्वास, नहीं तो फिर ठगे जाएंगे — प्रमोद दुबे
भाजपा का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा,ढकोसला मात्र, वह पहले 2014 के घोषणा पत्र का दे हिसाब – प्रमोद दुबे
रायपुर — रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने भाजपा के जनघोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए इसे ढकोसला बताया है, उन्होने कहा कि भाजपा पहले 2014 लोकसभा चुनाव में अच्छे दिन, 2 करोड़ युवाओ को प्रतिवर्ष रोजगार, किसानों की आय का 50 प्रतिशत मुनाफा, विदेशी से कालाधन,महंगाई पर लगाम, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार जैसे अनेको वायदों का पहले जवाब दे। भाजपा ने जो वादे किए थे उनमें से 10 प्रतिशत भी पूरे नहीं किए। हर व्यक्ति को 15-15 लाख, किसानों का ऋण माफ, राम मंदिर जैसे वादे सिर्फ जुमला थे। बीजेपी के अमित शाह भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं। प्रमोद दुबे ने बीजेपी पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि उसकी कथनी और करनी में फर्क है। इसलिए इस घोषणा पत्र को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है।
बीजेपी ने रायपुर से अपने सबसे वरिष्ठ का टिकट काटकर वरिष्ठों के प्रति भेदभाव को चरिथार्थ कीया है।
सोमवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्राम गुमा और तेंदुआ में जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता ने प्रमोद दुबे का जोरदार स्वागत किया और प्रमोद दुबे के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान उन्होने भाजपा के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिसने रायपुर से अपने सबसे वरिष्ठ नेता का टिकट काट दिया जो अपने सबसे वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं कर सकता वह जनता का क्या सम्मान करेगा। प्रमोद दुबे ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के न होकर राजस्थान के हैं। यह आपको तय करना है कि आपको छत्तीसगढ़गढ़िया को जिताना है या बाहरी प्रत्याशी को।
प्रमोद दुबे ने राहुल गांधी के जनघोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों के हित में फैसले लिए हैं। इस बार भी न्याय योजना के जरिए सालाना 72 हजार रू गरीबों को देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा।
जनसंपर्क अभियान के दौरान धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा, नारायण कुर्रे राजेन्द्र पप्पू बंजारे, संजय सिंह ठाकुर, उधो वर्मा, दुर्गेस वर्मा, मंजू वर्मा, कुँवरा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला मदन गोयल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी पप्पू बंजारे, जयंत साहू,प्रमोद शर्मा सुरेश जगवानी, प्रमोद तिवारी, प्रेमलाल पाल,मनोज साहू,सतेंद्र तिवारी,मनीष पांडे,उपेंद्र शर्मा, अविनय दुबे, लोकेस्वरी वर्मा,,अनिल बघेल, विस्वान्तिंन साहू सेजा बाई लष्मी साहू आदि सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।